चारु असोपा अपनी बेटी के साथ
नयी दिल्लीः कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) को लेकर खबर आ रही है कि दोनों अलग हो गए हैं या उनके रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं परन्तु चारु और राजीव सेन की ओर से ऐसा कुछ भी संकेत नहीं आया है। । चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे । इनकी शादी को अब तीन साल हो गए हैं । वह एक बच्ची के माता पिता भी हैं ।
इसी दौरान चारु ने कल अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह पीली साडी में बिटिया के साथ खुश व सुन्दर लग रही हैं । जिसमें वह संकेत देती हैं कि उनकी बेटी बिल्कुल अपने पिता राजीव सेन के जैसी है और ऐसा ही एक कमेंट भी युजर की तरफ से आता है, युजर कमेंट करते हुए लिखता है कि उनकी बेटी बिल्कुल अपने पिता के जैसी है ।
वहीं राजीव सेन की यह दो दिन पहली पोस्ट है जिसमें हव कहते नज़र आ रहे हैं कि पापा और डोटर (Daaughter) बोंडिंग टाइम । शेयर की गयी तस्वीर में वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं और बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।
आप को बता दें राजीव सेन और चारु असोपा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और तरह तरह की फोटोस व वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं । अभी तक चारु और राजीव सेन की तरफ से कोई भी ऐसा स्टेटमेंट नहीं आय़ा है कि वह दोनों अलग हैं या फिर उनके रिश्तों में किसी प्रकारसे कोई दरार आ गयी हैं । ये भी पढेंः सलमान खान की Tiger 3 ईद पर 2023 में होगी रिलीज, स्वंय सलमान ने ट्विट कर दी जानकारी ।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.