नयी दिल्लीः दीपेश भान (Deepesh Bhan) का जन्म नयी दिल्ली में 11 मई 1981 में हुआ था। उन्होंने 41 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बींए की पढाई की थी। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। दीपेश (Deepesh Bhan) ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की थी, इस शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। मलखान का किरदार निभाने से पहले दीपेश कई सारे सीरियल में काम कर चुके थे। हालांकि उन्हें असल पहचान मलखान के किरदार से ही मिली थी। दीपेश इससे पहले 5 और सीरियल में नजर आ चुके हैं।
अभिनेता ने बहुत जल्द ही अपने बेटे की जन्म की खुशखबरी अपने फैंसके साथ शेयर की थी, टीवी एक्टर ने लिखा था, ‘पिछले महीने 14 जनवरी 2021 को हमें एक बेटे के जन्म के रूप में आशीर्वाद मिला है। अब उसने 1 महीना पूरा कर लिया है। आपकी दुआएं चाहिए, भगवान आप सभी को आशीर्वाद दे।’ ये भी पढेंः Madhavi Gogate Death: Anupamaa की ऑनस्क्रीन मां का हुआ निधन, सदमे में Rupali Ganguly व ‘टीम अनुपमा’
दीपेश भान ने फिल्म ‘फालतू उत्पातंग चटपाती कहानी’ के साथ मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश किया। फिल्म का निर्माण और निर्देशन कल्पेश सी पटेल ने किया था जिन्होंने कहानी भी लिखी थी।
यह फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी और तब से दीपेश बभान टेलीविजन उद्योग में कॉमेडियन के रूप में विभिन्न भूमिकाएँ कर रहे थे। इस फिल्म के बाद, दीपेश ने कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, एफआईआर और भूतवाला सीरियल जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, जो सभी कॉमेडी शैली के थे और सब टीवी पर प्रसारित किए गए थे। ये भी पढेंः Wajid khan death: मशहूर संगीतकार वाजिद खान का आज सुबह निधन हो गया। टूट गयी साजिद-वाजिद की जोडी।
उन्होंने बिंदास टीवी धारावाहिक चैंप और सुन यार चिल मार में भी अभिनय किया। उन्होंने स्टार वन में डैनी के रूप में लव ने बना दी जोड़ी में भी सराहनीय प्रदर्शन किया। जो दीपेश भान की जीवनी फिल्म उद्योग में उनकी यात्रा के बारे में बताती है।
हाल ही में दीपेश भान सब टीवी पर एफआईआर में फिर से दिखाई दिये थे, जहां वह एक कैमियो अपराधी की भूमिका निभाता है, जो एक डॉक्टर के भेष में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला को नशीला पदार्थ देकर बैंक लूटने की योजना बनाता है।
टीवी धारावाहिकों के अलावा, दीपेश ने कुछ विज्ञापन फिल्मों जैसे ट्वेंटी:20 विश्व कप और सैमसंग मोबाइल विज्ञापन में भी काम किया है। लेकिन दुखद है कि टी.वी का ये सितारा अब हमारे बीच नहीं है। ये भी पढेः दिग्गज अभिनेता Rishi kapoor का आज बीमारी के चलते निधन, महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर के जरिए दी जानकारी।
उनके निधन का सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन वह 22 जुलाई 2022 की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे जब वह गिर गए और उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
दीपेश के करीबी रहे अभिनेता रोहिताशिव गौर इस खबर से सदमे में हैं। वह कहते हैं, “शो के लिए हमारे कॉल का समय आज थोड़ा लेट था। इसलिए मुझे लगता है कि जिम के बाद, वह क्रिकेट खेलने के लिए एक क्रिकेट मैदान में गए। यह उनकी फिटनेस रूटीन का हिस्सा है।
लेकिन खेल खेलते समय, वह अचानक गिर गए पडे। यह हम सभी के लिए एक बडा कठिन समय है। वह एक स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति थे, वे एक फिटनेस उत्साही थे। ये भी पढेंः सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने उनकी पुन्य तिथि पर अपडेट की पूजा की इमोशनल तस्वीरें।
मुझे नहीं पता कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं। हम सभी इस समय उनके घर पर हैं। , शॉ की पूरी टीम।”
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.