नयी दिल्लीः खतरों खिलाड़ी सीजन 12 के विनर बने तुषार कालिया, आपको बता दें समस्त प्रतियोगियों में से तुषार कालिया मोहित और फैजू फाइनल में पहुंचे थे।
इन तीनों प्रतियोगियों को स्टंट कम से कम समय में करना था और विनर के रूप में अपने आप को सिद्ध करना था।
स्टंट भी कोई आसान नहीं था तीनों प्रतियोगियों के लिए विनर वरना कतई आसान नहीं था। सबसे पहले स्टंट करने के लिए मोहित को भेजा गया, मोहित ने रस्सी से लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक स्टंट जल्दी कर लिया लेकिन उन्हें हेलीकॉप्टर की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ने में काफी समय लग गया लेकिन वह स्टंट करने में सफल रहे।
अब दूसरा नंबर स्टंट करने के लिए फैजू का था। ये भी पढेः करन जौहर ने की,अपनी अगली फिल्म की घोषणा। बॉलीवुड के ये एक्ट्रेस निभाएंगे ‘लीड रोल’
फैजू ने अपनी सूझबूझ से स्टंट को बहुत जल्दी कर लिया स्टंट कर फैजू बहुत खुश थे उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्होंने स्टंट बहुत जल्दी खत्म कर दिया है और मोहित को मात दे दी है इसलिए हो सकता है कि विनर के विजेता वही हों, वह हेलीकॉप्टर पर बहुत खुश होते हुए पोज देते नजर आ रहे थे लेकिन जब तुषार कालिया की बारी आई तुषार ने भी स्टंट बहुत जल्दी खत्म कर दिया इससे तुषार को भी लग रहा था कि वह शॉ जीत जाएंगे इस लिए वह भी बहुत खुश नजर आ रहे थे परन्तुमोहित विनर की दावेदारी से अपने आपको अलग ही समझ रहे थे।
लेकिन तुषार कालिया और फैजू अपने आप को विनर समझ रहे थे परन्तु जनता यह समझ रही थी कि इन दोनों में से कोई भी विनर होगा परंतु अंतर बहुत कम समय का होगा इस प्रकर जब रोहित शेट्टी ने शो के विनर का ऐलान किया तो कोई हैरानी वाली बात नहीं थी और इस प्रकार खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विनर बनते हैं तुषार कालिया। ये भी पढेंः Katrina kaif ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, हो रही हैं वायरल।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.