फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस पुलिस चौकी अंखिर और क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिंग लडकी को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। ये भी पढेंः Faridabad news: अमन पसंद है फरीदाबाद के लोग। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गुमशुदा लडकी 30 जुलाई को अपने घर से बिना बताए निकल गई थी। जिसको परिजनों के द्वारा तलाश किया गया था। लेकिन लडकी नही मिली जिसके बाद लडकी की गुमशुदगी की सुचना परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी अंखिर में दी गई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड में मामला दर्ज कर लडकी की तलाशी की जा रही थी। मामले में क्राइम ब्रांच कैट के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा लडकी को सेक्टर-12 रोज गार्डन से बरामद किया गया है। ये भी पढेंः फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में आग लगने के कारण हुयी युवक की मृत्यु। परिजनों के अनुसार घटना में किसी का नहीं कसूर।
लडकी से परिजनों के सामने पूछताछ की गई लडकी ने बताया कि लडकी घर वालो से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह बिना बताया घर से निकल गई थी। जो अब अपने परिजनों के साथ जाना चहाती है। नाबालिंग लडकी को सख्त हिदायात देते हुए परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया गया है। ये भी पढेंः नूह हिंस मामले में 116 की हुयी गिरफ्तारी, आज रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ.
पुलिस प्रवक्ता।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.