फरीदाबाद- आपसी झगडे में तोड़फोड़ मे तोडफोड को लेकर डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर प्रभारी की टीम पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने जीवन नगर गौंछी में (आपसी झगडे के मामले मे) रात के समय गोदाम में घुसकर तोड़फोड़ कर ट्रैक्टर को आगने के मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़े: Faridabad News: फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत एक दिन में कटे 167 स्कूल बसों के काटे चालान
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पवन और हन्नी का नाम शामिल है। दोनो आरोपी जीवन नगर के रहन वाले है। दोनों आपस में पडोसी है एक का गोदाम व दुसरा अपनी दुकान पर ईट , सीमेंट , डस्ट सहित सरिया आदि सामान रखा जाता है। जो पार्किंग को लेकर आपस में झगडा होता रहता है। झगडा ज्यादा रहने के कारण आरोपियो द्वारा शिकायतकर्ता के गोदाम में खडे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। गोदाम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियो की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए ।
आरोपियो ने आपसी झगडे में पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। जिनमे से 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये भी पढ़े: Faridabad News: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने सेक्टर 12 में चलाया चेकिंग अभियान
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की आरोपियो का सरिया का काम है जो दुकान के पास ही शिकायकर्ता का गोदाम है। जो ट्रैक्टरो के द्वारा सरियों को रेत मिट्टी में दबा दिया जाता है जिसके कारण सरियाओं पर जंग लगजाता है और सरिया टेढे हो जाते है। जिसको लेकर दोनों में कई बार कहा सुनी हो चुकी है। आरोपी हन्नी आरोपी पवन का दोस्त है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में कर जेल भेज दिया गया है। अन्य तीसरे आरोपी की पुलिस टीम तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ये भी पढ़े: Faridabad News: क्यूआरजी अस्पताल में सीवर सफाई के दौरान चार कर्मचारियों की गयी थी जान, आज दो की हुयी गिरफ्तारी.
पुलिस प्रवक्ता।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.