फरीदाबाद-डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड प्रभारी की टीम पुलिस चौकी दयालबाग ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमित है। आरोपी सुमित फरीदाबाद की लक्कड़पुर रेलवे क्रॉसिंग का रहने वाला है। मामले में पुलिस चौकी दयालबाग इंचार्ज तरुण चौहान की पुलिस टीम द्वारा पहले एक आरोपी अनुज को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अनुज भी लक्कड़पुर रेलवे क्रॉसिंग का रहने वाला है।
आरोपियों ने 18 अगस्त को ड्यूटी से आ रहे एक व्यक्ति से लक्कड़पुर फाटक के पास टाइम पूछा था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने अपना फोन निकाला, दोनों ने हमला कर दिया। उसके सिर पर ईंट मारी और फिर थैला व उसका फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई।
इस मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनुज को 25 अगस्त को लक्कड़पुर फाटक से गिरफ्तार किया गया था। जिससे छिना गया फोन बरामद किया जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा चुका है।आरोपी सुमित को लकड़पुर फाटक से आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से शिकायतकर्ता का बैग जिसमें उसके डॉक्यूमेंट थे, बरामद किए गए हैं। ये भीपढेंःक्राइम ब्रांच की टीम पर फायर करने वाले वाछिंत आरोपी बल्लू उर्फ बलविंदर को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली.
दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी धियाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा गया।
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की…
फरीदाबादः फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में…
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस दंबगई कर कानून को अपने हाथ में लेने वालो पर लगातार कार्रवाई…
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
This website uses cookies.