फरीदाबाद: कल शाम करीब 6:00 बजे एक 30 वर्षीय युवक बीपीटीपी के पास आगरा कैनाल पुल से नहर में कूद गया। कैनाल के पास ही पुलिस के 2 जवान व तीन होमगार्ड मौजूद थे। होमगार्ड अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगाने वाले युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। व्यक्ति की जान बचाकर उसे नया जीवनदान देने का सराहनीय कार्य किया है। ये भी पढेंः लक्कड़पुर एरिया में चाकू से हमला कर 26 वर्षीय आकाश की हत्या करने के मामले में ,क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 12 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल शाम हवलदार कसम, सिपाही मनोज और होमगार्ड जवान संदीप, पुरुषोत्तम तथा विनोद आगरा कैनाल पुल के पास मौजूद थे कि उन्हें एक व्यक्ति पुल से कूदने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया। उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए तीनों होमगार्ड जवान भागे। होमगार्ड पुरुषोत्तम ने उसे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की परंतु वह व्यक्ति होमगार्ड के हाथ से छुड़ाकर नहर में कूद गया। नहर में कूदते ही व्यक्ति उसमें डूबने लगा तो उसकी जान बचाने के लिए होमगार्ड संदीप ने आव देखा न ताव और नहर में छलांग लगा दी।
कई देर की कड़ी मशक्कत करने के पश्चात पुलिसकर्मी संदीप उसे व्यक्ति को जैसे तैसे नहर के बीच में से पकड़कर नहर के किनारे लाया जहां होमगार्ड विनोद ने पुलिसकर्मी संदीप तथा नहर में कूदने वाले व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। ये भी पढेंः पल्ला ऐरिया के ओम इंक्लेव मे 17 वर्षीय विजय की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।
प्राथमिक उपचार देने के पश्चात युवक ने बताया कि वह गांव प्रहलादपुर का रहने का रहने वाला है। पुलिसकर्मियों ने जब उसके नहर में कूदने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने घरेलू कलह के कारण काफी परेशान था और इसलिए उसने तंग आकर नहर में छलांग लगाई थी परंतु पुलिस के जवानों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसमें होमगार्ड संदीप पुरुषोत्तम तथा विनोद का अहम रोल था। ये भी पढेंः गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार.
इसके पश्चात पुलिसकर्मियों द्वारा उसे आगामी कार्रवाई के लिए थाना पुलिस के हवाले किया गया जहां युवक के परिजनों को बुलाया गया और युवक को समझा बुझाकर सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले किया गया। युवक के परिजनों ने पुलिस जवानों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया. ये भी पढेंः Faridabad News: स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने किया गिरफ्तार.
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
This website uses cookies.