आरोपी की तस्वीर
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मुनफैद और सकील का नाम शामिल है। आरोपी मुनफैद नहूं के गांव चंदेनी का तथा आरोपी सकील पलवल के गांव नखरोला का रहने वाला है। आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से दोनों आरोपियो को रिठोज गांव गुरुग्राम से 10 अक्टूबर को थाना मुजेसर के चोरी के मामले (गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी) में गिरफ्तार किया था। ये भी पढेंः गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार.
आरोपी को पूछताछ व बरामदगी के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा था। आरोपी को फिर 13 अक्टूबर को पुलिस प्रोटक्शन पर लेकर थाना एनआईटी के मामले में बरामदगी के बाद जेल भेजा था तथा 17 अक्टूबर को पुलिस प्रोटक्शन पर लेकर थाना सेक्टर-58 और थाना कोतवाली के चोरी के मामले में (गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी) गिरफ्तार किया है। आरोपियो के द्वारा गाडियों के साईंलेंसर चोरी कर बेच दिए जाते है। ये भी पढेंः चेक बाउंस मामले में अदालत में नही हुआ हाजिर, अदालत ने आरोपी को किया ‘पीओ घोषित। आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार.
आरोपियो ने किसी व्यक्ति को थाना एनआईटी का चोरी का साईंलेंसर 10 हजार में,थाना कोतवाली का 12 हजार में, थाना मुजेसर का 9 हजार में तथा थाना सेक्टर-58 का 10 हजार में बेचा था। आरोपियो से थाना एनआईटी के मामले में 2-2 हजार, थाना मुजेसर के मामले में 1-1 हजार, थाना सेक्टर-58 के मामले में 1-1 हजार तथा थाना कोतवाली के मामले में मुनफैद से 1500/-रु तथा सकील से 1000रु बरामद हुए है। ये भी पढेंः तिगांव रोड बल्लभगढ़ अरमान टेलीकॉम मोबाइल शॉप की शटर तोड़कर 10 लाख के फोन चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार.
आरोपी सकील ड्राईवर है तथा आरोपी मुनफैद गाडी मैकनिक्स है। आरोपियो पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है। जिसमें आरोपी मुनफैद पर फरीदाबाद में 6 तथा आरोपी सकील पर 1 गुरुग्राम में एक चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियो से चोरी की अन्य औऱ वारदातो को खुलासा हुआ है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियो को अन्य मामले में पूछताछ के लिए माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा। ये भी पढेंः वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार.
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.