आरोपी की तस्वीर
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान व उनकी टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरेंद्र तथा विशाल का नाम शामिल है जो खेड़ीपुल थाना एरिया के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित बीपीटीपी पुल से गिरफ्तार किया था जो आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इससे पहले चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। ये भी पढेंःवाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल तथा 2 स्कूटी, एक बैटरी, लोहै कि दो जाली सहित 9500 रुपए बरामद कर चोरी की आठ वारदातों को सुलझाया। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते हैं और जैसे ही कोई वाहन या समान हाथ लगता है तो उसे चोरी करके फरार हो जाते हैं।
चोरी के उक्त मामलों के अलावा आरोपी हरेंद्र के खिलाफ एक मुकदमा चोरी तथा आरोपी विशाल के खिलाफ एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। ये भी पढेंःपुलिस सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा दशहरे का पावन पर्व, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड में रहेंगे तैनात.
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.