आरोपी की तस्वीर
फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी बल्लबगढ़ विष्णु प्रसाद की टीम व शहर बल्लबगढ थाना प्रभारी टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी व ओयो के मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में रितिक और आशिश उर्फ जानु का नाम शामिल है। आरोपी रितिक बल्लबगढ़ के प्रहलादपुर गांव का तथा आरोपी आशिश उर्फ जानू त्रिखा कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपियो को पुलिस टीम SHO शहर बल्लबगढ़ सतीश कुमार, L/ASI बबिता, HC रुपेस, सुभाष, EHC होशियार, CT. जयकुमार ने आरोपी रितिक को गांव प्रहलादपुर एरिया से तथा आरोपी आशिश उर्फ जानू के ओयो होटल बल्लबगढ से गिरफ्तार किया है।
पीडित महिला आरोपी रितिक साथ प्राइवेट कम्पनी में काम करती है। दोनों में दोस्ती हो गई जिसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने हाल ही में पीडिता को अपने साथ बल्लबगढ़ जानु ओयो होटल में लेकर आया था। जिसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीडित महिला के आरोप पर ओयो होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जोल भेजा गया है। ये भी पढेंः फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध हथियार के साथ लूटपाटक की वारदात को अंजाम देने वाले पर्दाफाश कर, किया गिरफ्तार
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.