फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ प्रबंधक बसंत की टीम पुलिस चौकी आईएमटी बल्लबगढ़ ने फोन के गुम होने पर फोन पे (phone pay) से पैसे निकालने वाले व्यक्ति से पैसे व फोन दिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
आप को बता दें कि पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति चंद्रपाल(52) आईएमटी में चाय की दुकान चलाता है। जो दुकान पर ग्राहक के लिए फोन पे (phone pay) का इस्तेमाल करता है। व्यक्ति का करीब 2 महीने पहले फोन गुम हो गया था। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी आईएमटी में बुजुर्ग द्वारा दी गई। जिसकी गुमशुदगी लिखकर फोन की तलाश की जा रही थी। उसके बाद 4/5 दिन के बाद बुजुर्ग ने बताया की उसेक खाते से पैसे निकल गए है। जिसकी तलाश की गई और जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, उसकी जांच की गई।
पुलिस चौकी आईएमटी प्रभारी सुनील की टीम ने पता लगाया गया। जिससे खरीदारी की गई। खरीदारी वाले स्थान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और उस व्यक्ति का पता लगया गया। जो व्यक्ति से संपर्क किया गया जिसने अपना नाम मनोज (23) बताया। उसने बताया कि वह ट्रासपोर्ट का काम करता है।
अभी वह गुजरात में है। व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको फोन आईएमटी में पडा मिला था और फोन पर लॉक नही था जिसके बाद उसने एक पास वर्ड डालके ट्राई किया तो पैसे उसके खाते में ट्रांसफर हो गए, तो उसने 73000/-रु ट्रांसफर कर लिए। ये भी पढेंः फरीदाबाद के 105 बैंकट हॉल, मैरिज गार्डन, वाटिका,फॉर्म हाउस व सामुदायिक केन्द्र इत्यादि की पार्किंग से शादियों के चलते सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने कानूनी प्रकिया के तहत दिए नोटिस.
बुजुर्ग फोन और पैसे मिलने से खुश था कोई कार्रवाई ना करने की बात कही और पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया। अगर कोई फोन मिलता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। फोन का प्रयोग किसी वारदात/ क्राईम /मुकदमें का भी हो सकता है जिसमें आप फस सकते है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.