मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है और उसका कारण हैं स्वंय सलमान खान। आज मेकर्स ने एक वीडियो साझा किया हो जो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान प्रणित मोरे की वीकेंड के वार में क्लास लेते देखें जा रहे हैं। आप को बता दें कि आज शनिवार है और इस सीजन का पहला वीकेंड का वार है। वीकेंड का वार आते हैं प्रतियोगियों कीदिल की धडकने रुक जाती हैं कि सलमान खान अब किस पर बरसेंगे। मेकर्स के द्वारा जारी किये गये वीडियो में भी देखा जा सकता है कि प्रणित मोरे कि हावभाव किस प्रकार के हो जाते हैं, जब सलमान खान उनसे कहते हैं कि, प्रणीत स्टैंडअप कॉमिडियन. मुझे पता है आपने मेरे ऊपर क्या क्या बोला है, जो कि सही नहीं है. जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर।
अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते। पर आपको लोगों को हंसवाना था. मेरा नाम यूज करके आपने वो किया. मुझे लगता है कि आपको नीचे नहीं गिरना चाहिए। इस प्रोमो आप देख सकते हैं कि प्रणित मोरे सहमें हुए दिखाई देते हैं, साथ अन्य घर वाले भी। आज वीकेंड के वार में क्या सलमान खान प्रणित मोरे पर ही जम कर बरसेंगे या फिर कोई और भी निशाने हैं। प्रोमों देख कर सोशल मीडिया पर युजर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि प्रणित मोरे तो गया तो कोई अमाल मलिक के बारे में कह रहा है कि अमाल मलिक तो गया। ये भी पढेंः Big boss 14: घर से बेघर होने के दो दिन बाद एजाज खान ने शेयर की फैंस के साथ ये सूचना।
लेकिन ये आज का एपिसोड देखने के बाद भी पता जल पाएगा कि प्रणित मोरेने अपने दर्शकों को हसाने के लिए किस प्रकार का सलमान खान के नाम का इस्तेमाल किया या फिर मेकर्स ने अपनी टीआरपी व वीकेंड के वार को और खास बनाने के लिए ये प्रोमो जारी किया है।
सलमान खान का विवादित शॉ बिगबॉस का दर्शको को बेसबरी से इंतजार रहता है। शॉ के आते ही कलर्स चैनल की टीआर पी भी बढ जाती है। लेकिन मकर्स ने इस बार कुछ बदलाव किये हैं। बिगबॉस के 18वें सीजन को जियो सिनेमा पर मात्र 29 रुपये के सब्सक्रिप्सन पर एक महीने के लिए देखा जा सकता था। साथ में पुराने एपिसोड भी देख सकते थे परन्तु एस बार ऐसा नहीं है। इस बार मेकर्स ने चार्ज भी हाई किये हैं साथ ही ओटीटी प्लेटफोर्म भी बदल दिया है। अब जियो हॉट स्टार पर देख पाएंगे, साथ 3 महीने का सब्सक्रप्सन भी लेना होगा और वह है 150 रुपये का केवल फुल एचडी देखने के लिए। 4K देखने के लिए और मेंहगे चार्ज है।
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की…
फरीदाबादः फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में…
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस दंबगई कर कानून को अपने हाथ में लेने वालो पर लगातार कार्रवाई…
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
This website uses cookies.