Categories: राजनीति

बाढ़ में उम्मीद की किरण बनी हरियाणा पुलिस– HSDRF ने फरीदाबाद में गर्भवती महिला और उसके पति को सुरक्षित बचाया.

फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़ की उदासी उस वक्त राहत में बदल गई, जब हरियाणा आपदा राहत बल (HSDRF) ने गर्भवती महिला निशा और उसके पति नवीन को सुरक्षित बचा लिया। दोनों अपने घर में पानी से घिरे हुए थे, मदद की कोई सीधी राह नहीं थी और हर पल का इंतजार उनके लिए असहनीय हो चला था। ऐसे संकट में मुख्य सिपाही पवन कुमार और उनकी सात सदस्यीय टीम ने वह कर दिखाया, जो असंभव सा प्रतीत हो रहा था। इस मौके पर दम्पति ने HSDRF की टीम का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। गांव के सरपंच रतन सिंह ने भी HSDRF की टीम द्वारा चलाये गए अभियान की प्रशंसा की।

HSDRF ने जान जोखिम में डालकर हमें नया जीवन दिया – नवीन

इस अवसर पर नवीन ने HSDRF की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पिछले 3-4 दिनों से बाढ़ में फसे हुए थे और काफी घबराये हुए थे । उन्होंने कहा कि जलस्तर भी बढ़ता जा रहा था। ऐसे में स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। नवीन ने कहा क्यूंकि उनकी धर्मपत्नी गर्भवती है ऐसे में स्थिति और अधिक चिंताजनक थी । उन्होंने कहा क़ि HSDRF की टीम ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर उन्हें नया जीवन दिया है जिसके लिए वे सदैव उनके आभारी रहेंगे।

क्षेत्र में आपदा की स्थिति

काबुलपुर और उसके आसपास का इलाका मानो नदी में तब्दील हो गया था। पांच से दस फीट तक पानी भरा हुआ था, खेतों की जीरी और ज्वार की फसलें लहरों में डूब चुकी थीं। पगडंडियां और रास्ते सब लुप्त हो गए थे, जिससे इंसानी पहुंच लगभग नामुमकिन हो गई थी। इन हालात में HSDRF की टीम मोटरबोट लेकर आगे बढ़ी। रास्ते में जब कंटीली तारों ने बाधा डाली तो टीम ने उन्हें काटकर मार्ग बनाया। कीचड़, दलदल और गहराई भरे पानी से जूझते हुए जवानों ने अपने साहस, धैर्य और समर्पण से वह राह बनाई, जिस पर चलकर जीवन तक पहुंचा जा सके।
संवेदनशीलता और साहस का संगम


यह केवल एक बचाव कार्य नहीं था, बल्कि मानवता की सबसे सुंदर मिसाल थी। टीम ने एक मां बनने वाली महिला की तकलीफ को अपनी जिम्मेदारी समझा और उसके चेहरे पर लौटती मुस्कान को अपने साहस का सबसे बड़ा पुरस्कार माना। हरियाणा पुलिस और HSDRF ने यह साबित कर दिया कि नागरिकों की सुरक्षा केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जिम्मेदारी भी है, जिसे वे हर परिस्थिति में निभाने के लिए तैयार हैं। ये भी पढेंःअवैध शराब के काले कारोबार पर पुलिस का छापा

फरीदाबाद के गांव काबुलपुर में HSDRF इस तरह किया सराहनीय कार्य


इस बचाव ने केवल एक परिवार की जान नहीं बचाई, बल्कि बाढ़ से जूझ रहे पूरे इलाके को यह भरोसा दिलाया कि सरकार और पुलिस उनके साथ खड़ी है। यह बचाव कार्य सिद्ध करता है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी साहस और संवेदनशीलता से हर बाधा को पार किया जा सकता है। HSDRF की यह सफलता हरियाणा पुलिस की उस स्लोगन को और मजबूत करती है, कि जनता की सुरक्षा और सेवा सर्वोपरि है।

कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 8800041114 जारी

हरियाणा आपदा राहत बल (HSDRF) ने आपात स्थितियों में त्वरित सहायता और बचाव कार्य के लिए कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 8800041114 जारी किया है। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, बाढ़, या अन्य संकट की स्थिति में नागरिक इस नंबर पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहती है। आमजन से अपील है कि आवश्यकता पड़ने पर इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें, इसके अतिरिक्त फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर भी संपर्क कर सकते हैं ताकि समय पर मदद पहुँचाई जा सके। ये भी पढेंः सिक्किम में बाढ़ में 23 जवान लापता

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Recent Posts

Faridabad News: पैट्रोल पम्प पर सेल्समेन के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,पुलिस चौकी सेक्टर-46 टीम की कार्रवाई.

फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की…

1 week ago

Faridabad News: बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में महिला व उसका मंगेतर गिरफ्तार।

फरीदाबादः फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में…

3 months ago

faridabad news: लोहे के पाईप से हमला मारपीट करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार , क्राईम ब्रांच NIT की कार्रवाई

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस दंबगई कर कानून को अपने हाथ में लेने वालो पर लगातार कार्रवाई…

3 months ago

फरीदाबाद की नवीन नगर चौकी का सराहनीय कार्य, नाका चैकिंग के दौरान इन दो मोटर साइकिल चोरों को धर दबोचा।

नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…

5 months ago

बिग बॉस 19 प्रणित मोरे तो गया, मेकर्स ने बढाई प्रतियोगियों की दिल की धडकनें।

मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…

5 months ago

ऑटो चोरी के मामले में फरीदाबाद के सेहतपुर से इस आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…

5 months ago

This website uses cookies.