गौतम गंभीर बर्थडे स्पेशलः 39 के हुए पूर्व क्रिकेटर व लोक सभा सांसद गौतम गंभीर, मिल रही हैं चारों तरफ से बधाइयां।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
39 साल के हुए गौतम गंभीर। वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से सांसद है पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर। बधाइयों का हो रही है बौछार।

नयी दिल्लीः वर्लडकप 2011 में अहम भूमिका निभाने वाले व वर्तमान में दिल्ली (पूर्वी दिल्ली) से लोक सभा सांसद गौतम गंभीर (पूर्व क्रिकेटर) आज 39 साल के हो गये हैं। उनके जन्म दिन पर उनको बीजेपी के चारो तरफ से बधाइय़ां मिल रही हैं।

बता दें गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को नयी दिल्ली में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम नताशा जैन है। वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सांसद हैं। उनके दो बच्चे हैं, आज़ीन गंभीर और अनाइज़ा गंभीर हैं। उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं एवं माँ का नाम सीमा है। गौतम की एकता नाम की एक छोटी बहन भी है, जो उससे दो साल छोटी है।

गंभीर ने क्रिकेट खेलना 10 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था। इन्होंने अपनी पढ़ाई मार्डन स्कूल, नई दिल्ली में और आगे की पढ़ाई हिन्दू कॉलेज में पूरी की ।  गंभीर की कप्तानी में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता और 2014 में फिर से खिताब जीता ।

उन्होंने 2010 के अंत से लेकर 2011 के अंत तक छह वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत ने सभी छह मैच जीते। उन्होंने 2007 विश्व ट्वेंटी-ट्वेंटी (54 गेंदों में 75 रन) और  2011 क्रिकेट विश्वकप (122 गेंदों में 97 रन) दोनों के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत में एक अभिन्न भूमिका निभाई।

गौतम गंभीर को चारों तरफ से मिल रही बधाइयां।

स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन राठौर ने गौतम गंभीर को जन्म दिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा- गौतम गंभीर को जन्म दिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है कि आफ सदैव स्वस्थ रहे व दीर्घायु हों व सामज हित में किये गये कार्यो से आपका जावन कीर्तिमान बने। कामना है कि राष्ट्र को नई ऊंचाई पर पहुचाने हेतु आप यूं ही अफना योगदान देते रहें।

यशोधरा राजे

यशोधरा राजे सिंधिया ने गौतम गंभीर को दी जन्म दिन की बधाई दी। उन्होंने ने लिखा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर, टी 20 और ओडीआई विश्वकप फाइनल जीत के हीरो एवं पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोक प्रिय सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।

भूपेंद्र सिंह चौधरी

यूपी के पंचायती राज मंभी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गौतम गंभीर को जन्म दिन की बधाई देते हुए लिखा- आप को जन्म दिन की अनंत शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।

हंसराज हंस

नोर्थ-वेस्ट दिल्ली के लोकसभा सांसद और सूफी गायक हंसराजहंस ने भी गौतम गंभीर को जन्ददिन की बधाई दी ।

दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गौतम गंभीर को जन्म दिन की बधाई देते समय लिखा- पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद श्री गौतम गंभीर को जन्म दिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

ये भी पढें- 1971 में इंदिरालहर होने के बाद भी विजयराजे सिंधिया ने जीती थी ये सीटें।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates