Tag: punjabi singer surinder shinda passes away

मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर सिंह शिंदा की मौत से पूरे पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गयी है. इसी क्रम में सिंगर मीका सिंह भी शामिल है. मीका सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं यह खबर सुनकर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं कि मेरे पसंदीदा गायक सुरिंदर शिंदा का दुखद निधन हो गया है। जब हम शानदार और दमदार आवाजों की बात करते हैं तो सबसे पहले उनका नाम दिमाग में आता है। इस महान लीजेंड ने न केवल हिट गाने दिए हैं

Surinder Shinda की मौत से दुखी हुए मीका सिंह पोस्ट शेयर कर जताया अपना दुख.

फरीदाबादः मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर सिंह शिंदा (Surinder shinda) की मौत से पूरे पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गयी है. इसी क्रम में