फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह व उनकी टीम ने अवैध जुआ अधिनियम के मुकदमे में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.05 लाख रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील, प्रभु दयाल उर्फ मंत्री, साजिद, देवेंद्र, रणजीत, हेमंत तथा सोनू का नाम शामिल है। आरोपी सुनील, प्रभु दयाल, साजिद, देवेंद्र तथा रणजीत फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपी हेमंत पलवल तथा आरोपी सोनू यूपी के छाता एरिया का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी सुनील दौलताबाद गांव, सेक्टर 16 एरिया में स्थित अपने किराए के मकान पर ताश के पत्तों द्वारा जुआ खिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त 7 आरोपियों को जुआ खेलते हुए मुख्य से काबू कर लिया। ये भी पढेंः Faridabad News: डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल ने बल्लभगढ़ जॉन के सभी पीसीआर/राइडर/ईआरवी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा कर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश.
आरोपियों के कब्जे से 4.05 लाख रुपए तथा ताश की गड्डियां बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे इसलिए वह जुआ खेलते थे। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी श्यामबीर सिंह व उनकी टीम ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः Faridabad News: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, एसीपी राजेश लोहान व उनकी टीम ने गांव सुनपड़ में चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित गौतम तथा ब्रह्म सिंह का नाम शामिल है। आरोपी अमित यूपी के बुलंदशहर एरिया का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सरूरपुर नंगला में रह रहा था वही आरोपी ब्रह्म सिंह फरीदाबाद के अलीपुर का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को ऑल्टो गाड़ी में अवैध गांजा तस्करी करते छायंसा थाना एरिया में चांदपुर चौक से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 9.920 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। येभी पढेंः सनी देओल के छोटे बेटे Rajveer Deol की फिल्म ‘Dono’ का टीजर आज हो गया रिलीज. गदगद हुआ देओल परिवार.
आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के नोरंगपुर से सोनू नाम के एक व्यक्ति से यह गांजा खरीद कर लाए थे। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जिसमें उनसे नशा सप्लाई करने वाले उसके साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.